भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर खेड़ा चौसला मंदिर पर दिनभर श्रद्धालुओं का लगा तांता, मेला लगा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर पर भादुड़ी सप्तमी पर श्रद्धालुओं का लगा तांता। श्री देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर भादवी छठ पर विशाल भजन संध्या व शुक्रवार को भादवी सप्तमी पर सुबह विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती की गई तथा श्रीदेवनारायण भगवान को खीर पूड़ी का भोग लगाया गया। देवनारायण मंदिर में 1100 वर्ष पुराने भगवान भोलेनाथ का भी अभिषेक किया गया एवं पूजा अर्चना की गई। श्री देवनारायण मंदिर पर आसपास के गांवों से पैदल यात्री पहुँच कर पूजा अर्चना की गई, शहर के सभी समुदाय के लोग भगवान् के दर्शन किए । मंदिर परिसर में बच्चों ने चकरी, झुले व विभिन्न स्टालों का आनंद लिया।