*कामधेनु सेना व दौलतपुरा ग्राम पचांयत वासियों ने शोर्या यात्रा का पुष्प वर्षा से किया स्वागत*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
जिला शाहपुरा – भीलवाड़ा रोड ग्राम पंचायत दौलतपुरा के चार मील चोराहे पर अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा संपूर्ण देश में निकाली जा रही है जिसका स्वागत संत रामविश्वास रामस्नेही के सानिध्य में जेसीबी के साहयता से पुष्प वर्षा की गई और जय श्रीराम के नारे लगाये गये कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की श्रीराम भगवान की शोर्य यात्रा पहली बार आने पर समस्त ग्राम पंचायत दौलतपुरा वासियो ने भव्य स्वागत किया गया और वाहन रेली में भी भाग लिया सरपंच ,छोटु लाल डोराया,गणपत ,बैरवा कन्हैया लाल कुमावत , दिल खुश ,वैष्णव, द्वारकाप्रसाद कुमावत ,हेमदृर वैष्णव,मिश्री लाल बैरवा नरेश ,सुरेश कुमावत हेमराज तेली,परमेश्वर कुमावत व आदी ग्रामीण मोजुद थे।