दाधीच समाज द्वारा महर्षि दाधीच जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
=======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दाधीच समाज द्वारा
महर्षि दधीचि जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महर्षि दाधीच जयंती पर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो सदर बाजार, भीलवाड़ा रोड होते हुए पहुंची सार्वजनिक धर्मशाला जहाँ महर्षि दाधीच जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं सामुहिक महाआरती की गई।
शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्रों में व महिलाएं चुनड़ी पहने थी, बैंड बाजो के साथ साथ सैकड़ो की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष नाचते गाते हुए शोभायात्रा में शामिल थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाऐ सहित गणमान्यजन मौजूद थे।