जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन विजेताओं को किया पुरस्कृत
इंडियन पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा।वीर माता मानिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय 17-19 वर्ष छात्र-छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता सत्र-2023 24 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि-ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, कार्यक्रम के अध्यक्ष- कांग्रेस जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी एवं विशिष्ट अतिथि गणों में डीएमएफटी सदस्य राजकुमार बैरवा, मनोनीत पार्षद मदन कंवर शर्मा, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता हितेश शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद खान, आर.के. प्लाईवुड व्यवसायी एवं समारोह के भामाशाह सुरेंद्र कुमार जांगिड़, विभागीय खेल प्रतिनिधि शंकर लाल जाट, संयोजक-छात्र संजय कुमार ओझा, संयोजक -छात्रा रिंकू टेलर एवं आयोजक प्राचार्य रीता धोबी उपस्थित थे।जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (17-19 वर्ष छात्र/छात्रा) में 21 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंच संचालन ममता राजावत उप प्राचार्य द्वारा किया गया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।19 वर्ष छात्रा में विजेता टीम इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा एवं उपविजेता टीम वीर माता मानिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा रही। 19 वर्ष छात्र में विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा एवं उपविजेता टीम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा रही।17 वर्ष छात्रा में विजेता टीम इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा एवं उपविजेता टीम अचीवर्स अकैडमी बनेड़ा रही।
17 वर्ष छात्र में विजेता टीम राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान नगर एवं उपविजेता टीम इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा रही।व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा अंतर्गत- 19 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान प्रेक्षी धूमस- इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा नें, 19 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान रामलाल जाट-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा नें,17 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान रिद्धि जैन-इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा नें एवं 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान प्रभव शर्मा-