*रांकावत समाज की छठी पाच दिवसीय यात्रा संघ अहमदाबाद से चारभुजा गढ़बोर का समापन सादड़ी में हुआ।*
रांकावत ब्राह्मण समाज संस्था अहमदाबाद गुजरात की चारभुजा यात्रा संघ कमेटी द्वारा अहमदाबाद से चारभुजा गढ़बोर की छठी यात्रा का समापन कल परशुराम महादेव की धरती रांकावत रिसोर्ट सादड़ी में समारोह पूर्वक हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा समारोह अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा,विशिष्ठ अतिथि समाज के भामाशाह मगा राम आहोर,बीरामी अध्यक्ष फुटर दास,अहमदाबाद अध्यक्ष महेश कुमार,सादड़ी अध्यक्ष हस्तीमल के सानिध्य में हुआ।
यह पांच दिवसीय संघ अहमदाबाद से सावरिया सेठ,खाटू श्याम,सालासर ,मीरा बाई मेड़ता,चारभुजा गढबोर होते हुए परशुराम महादेव एवम समापन सादड़ी में हुआ। जहा भामाशाह का सम्मान समारोह रखा।साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबू लाल नानेचा का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सादड़ी आने पर संस्था की ओर से ढोल नगाड़ों,दुप्पटा,माला साफा से जोरदार स्वागत किया गया।साथ ही संघ का भी स्वागत किया। समाज के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया की अहमदाबाद संस्था के पूर्व अध्यक्ष मनोहर दास मनावत के नेतृत्व में कांति लाल,रघुवीर दास,श्रवण दास,मंगल दास,खीम दास,दामोदर दास, फरस दास,प्रकाश दास,दिलीप कुमार,कन्हैया लाल आदि के साथ करीब 180 यात्री मौजूद रहे।
अंत में सादड़ी संस्था अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव महामंत्री खीम दास उदेशा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।