*श्री काम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित माली समाज धर्मशाला का उदघाटन आज*
शिवगंज,26 सितम्बर।नगर से तकरीबन 15 किमी.की दूरी पर काना कोलर स्थित अति प्राचीन दर्शनीय स्थल श्री काम्बेश्वर महादेव मंदिर के पावन परिसर में नवनिर्मित माली समाज धर्मशाला एवं भोजनशाला का विधिवत उदघाटन कल 27 सितम्बर को किया जायेगा।
श्री काम्बेश्वर माली समाज धर्मशाला निर्माण कमेटी के मंत्री मांगीलाल टांक ने बताया कि संतोष आश्रम सोजत के परम पूज्य संत चेतनगिरी महाराज,श्री धवलेश्वर महादेव मन्दिर शिवगंज के पूज्य संत पंछीदास महाराज,भीड़ भजन हनुमान मन्दिर सुमेरपुर के पूज्य संत शिवराम दास महाराज,भूरिया बाबा मन्दिर,भारुन्दा के संत नवरंगनाथ महाराज एवं सुमेरपुर की साध्वी संतोष भारती की पावन निश्रा में आयोजित उदघाटन समारोह का शुभारंभ प्रातः8 बजे हवन यज्ञ से होगा तत्पश्चात प्रातः10.30 बजे बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के हाथों धर्मशाला व भोजनशाला का विधिवत उदघाटन किया जायेगा।
निर्माण कमेटी के मंत्री टांक ने बताया कि उदघाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक ओटाराम देवासी करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी श्रवण गहलोत,भामाशाह श्रीमती सावित्री देवी भाटी,चम्पालाल मंडोरा,चतराराम गहलोत कैलाशनगर,शंकरलाल सुन्देशा(टोरसो ग्रुप)रघुभाई देवड़ा सिरोही एवं माली समाज,शिवगंज के अध्यक्ष शंकरलाल सुंदेशा परिहार उपस्थित रहेंगे।
टांक ने बताया कि उदघाटन की रस्म अदायगी के पश्चात प्रातः11 बजे अतिथियों,भामाशाहों व लाभार्थी परिवारों का स्वागत-सम्मान किया जायेगा।तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया हैं।
धर्मशाला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष पार्षद नारायण लाल परिहार,मंत्री मांगीलाल टांक,कोषाध्यक्ष शंकरलाल सुंदेशा परिहार,संयोजक धनराज गहलोत उपकोषाध्यक्ष अमृतलाल टांक,मार्गदर्शक गणेशराम भाटी, शंकरलाल मंडोरा परिहार,छोगाराम भाटी,नरेन्द्र कुमार परिहार,प्रकाश परिहार,नारायणलाल मंडोरा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उदघाटन समारोह की सफलता के लिए विगत कई दिनों से आमंत्रण पत्रिका वितरण के साथ जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।आज 26 सितम्बर की शाम को कमेटी की बैठक में तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।