गंगापुर में निराश्रित गोवंश के स्थाई समाधान के लिए उपखंड अधिकारी और नगर पालिका को दिया ज्ञापन
गंगापुर। ( दिनेश लक्षकार)
शहर में हर गली मोहल्ले नुक्कड़ पर निराश्रित और गोपालको द्वारा छोड़े गए गोवंश सैकड़ो की संख्या में देखने को मिल जाएंगे । गंगापुर में गोवंश की स्थिति दयनीय बनी हुई है गाय – बेल कचरा पात्र में होटल व्यवसायों द्वारा डाली गई प्लास्टिक खाती हुई मिल जाएगी भूखी प्यासी गाय पेट भरने के लिए सब्जी फ्रूट के ठेलों पर खाने के लिए दौड़ती हैं तो ठेला व्यवसाय डंडों से पीटते हैं घरों में घुसने पर लोग धारदार हथियार से हमला करने से भी नहीं चुकते है । ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सारथी सेवा संस्थान द्वारा उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका को गोवंश की समुचित व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया गया। संस्थान के अध्यक्ष वरुण लोसर ने बताया कि गंगापुर नगर पालिका द्वारा श्री कृष्ण गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें पालिका ने करोड़ों रुपए गौ सेवा के उद्देश्य से लगाए हैं जल्द से जल्द शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंश को गौशाला में भिजवाया जाए और नगर पालिका द्वारा गोपालको चेतावनी दी जावे कि अपने-अपने गोवंश को अपने निजी स्थान पर रखें सड़कों पर खुला ना छोड़े। सारथी सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी विशाल सैनी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश को गौशाला तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा गौएंबुलेंस क्रय करें जिससे कि पीड़ित गोवंश को उचित समय पर गौशाला भिजवा कर उपचार किया जा सके । ज्ञापन देने में विजय माली, भावेश जैन, संजय अग्रवाल, विशाल सैनी, विकास लड्ढा, रामप्रसाद माली, मनोहर माली, लोकेश लोहिया, सुनील माली, रघुनंदन माली, पारस मल लोहार, प्रकाश सालवी, रोशन सालवी, अंकित अग्रवाल, सागर नुवाल, मनीष सुखवाल, पुनीत पंवार, पुखराज ओस्तवाल, हितेश उपाध्याय,मुकेश गुर्जर सुरेश माली, रितेश माली, मुकेश लोहार, संदीप माली, गोपाल माली, रतन लोहार, मुकेश लोहार, सूरज माली एवं अनेक युवा मौजूद थे।