भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने नवनियुक्त जिला मंत्री व उपाध्यक्ष का कार्यालय में स्वागत किया ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भाजपा ज़िला कार्यालय में नवनियुक्त जिला मंत्री अमर सिंह चौहान गुलाबपुरा व रेखा अजमेरा भोजरास एवं जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का स्वागत व अभिनंदन किया गया!
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला महामंत्री भगवती लाल जोशी,नारायण गुर्जर, मिश्री लाल बलाई,विजय सिंह, मंजु चेचानी, अविनाश जीनगर, प्प्रहलाद त्रिपाठी, ज़िला मंत्री गोपाल तेली, अमर सिंह, प्रतिभा माली, महिला मोर्चा पूर्व ज़िलाध्यक्ष मधु शर्मा, युवा नेता मनोज बुलानी, हुरड़ा मण्डल महामंत्री अशोक अजमेरा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत कोठारी, युवा नेता मनोज सोमानी, CS शुभम् अजमेरा, दीपक गुर्जर, अंकित शर्मा, रामचंद्र वैष्णव, राजू सेन सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे!