पालिका चेयरमैन काल्या ने हुरड़ा रोड़ मुस्लिम सराय व मदरसा मे सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने हुरड़ा रोड स्थित मुस्लिम सराय व मदरसा दारुल हुदा दोनों स्थानो पर 20-20 लाख रुपये के सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे स्मार्ट क्लास प्रोग्राम के तहत स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहा कि शहर के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी, सभी जाति वर्ग व धर्म से ऊपर उठकर कार्य किए जा रहे हैं ।इस मौके पर कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू,अफजल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि शरीफ गौरी ,गनी मोहम्मद,गोपाल खटीक, सरिता पराशर,अशोक मोर्य, जामा मस्जिद सदर हाजी शाकिर हुसैन, सदर कलाम भाई, सदर मुन्ना भाई,नायब सदर मोहम्मद रहीस क़ुरैशी, सेकेट्री सलीम मंसूरी, केशियर सद्दीक मोहम्मद,हाजी तोफिर क़ुरैशी,हाजी अजीज कुरैशी, हाजी मकबूल अहमद,अजीज सिलावट, शहीद कुरैशी,जाकिर रंगरेज, रफीक T V वाले,फरीद छिपा,मजीद कुरैशी, रज्जाक मंसूरी,जाकिर बेग, हकीम मीरासी,रज्जाक मंसूरी टेंट,सहित लोग मौजूद थे।