निशुल्क नेत्र शिविर में गांवो के 48 रोगियों को परामर्श दिया नेत्र शिवर में फेको सर्जन हेडा ने निशुल्क सेवाएं दी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 अक्टूबर। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में गांव से आए नेत्र रोगियों को परामर्श दिया गया समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आज 48 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया शिविर का उद्घाटन उद्योगपति नरेंद्र लोढ़ा ,मंजू लोढ़ा,ओ पी हिंगड़, अक्षय कोठारी ने भगवान गणेश के द्वीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी समिति कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, गणपत जागेटीया, अरुण जागेटिया, जय कृष्ण मित्तल ,रामनारायण शान्ता सोमानी,शंभू राम गीता सोमानी ,दया शंकर शुक्ला, अनुसूया व अन्य सेवादारो ने अपनी सेवाएं दी , 6 अक्टूबर को चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन स्पर्श हॉस्पिटल टंकी के बालाजी के सामने आरसी व्यास कॉलोनी में किए जाएंगे नेत्र चिकित्सक डॉ कृष्णा हेडा नेत्र विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे 7 अक्टूबर को रोगियों को निशुल्क दवाईया व चश्मे वितरित किए जाएंगे