झंझोला में महिला मेट ट्रैनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र में ग्राम पंचायत झंझोला में एक दिवसीय महिला मेट ट्रैनिंग का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें सरपंच दुर्गा लाल काबरा ने अध्यक्षता की इस कार्यक्रम में एफ. ई.एस. संस्था के नरेंद्र सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पूरा काम पूरा दाम के बारे में विस्तार से बताया एवं फील्ड से चौकड़ी का माप लेकर मस्टरोल के पीछे भरना सिखाया।इस कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक फूलचंद मीणा,सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद शर्मा,दुर्गा सिंह, राधा देवी,आदि मौजूद थे।