बनेड़ा में अपना संस्थान व पर्यावरण गतिविधि संरक्षण संस्थान के बैनरतले बावडी वाले सगस जी महाराज स्थित खेली की सफाई कर सेवाश्रम किया ।
बनेड़ा – ✍️परमेश्वर दमामी
बनेड़ा क्षैत्र में पर्यावरण संरक्षण व अमुख जानवरों के पेयजल रखरखाव में समर्पित अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान बनेड़ा के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि बनेड़ा में अपना संस्थान व पर्यावरण गतिविधि संरक्षण संस्थान का कार्यक्रम साप्ताहिक सेवाश्रम *8 अक्टूबर 2023 रविवार को स्वच्छ भारत अभियान व अमृत जलम के अंतर्गत उपखंड अधिकारी के कार्यालय व सगस जी बावड़ी के पास स्थित पो की सफाई की गयी।* पो का सारा कचरा मलबा बाहर निकाला गया काई को हटाने के लिए एसिड से साफ किया गया, फिर साफ धोकर पुताई की गई। इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, अरुण चंद्र देराश्री, राधेश्याम व्यास, मोहनलाल माली,भेरूलाल रेगर, शांतिलाल धावा , सोहनलाल बेरवा, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, सुभाष चंद्र नुवाल, महेश चंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, बालकिशन सोडाणी, तेज प्रकाश गगरानी, विजय नुवाल, नारायण आचार्य, सरदार सिंह कानावत, सुंदर सिंह चौहान, ओमप्रकाश छिपा, लादू लाल माली आदि उपस्थित दर्ज करवाई।