निर्वाचन अधिकारी एसडीएम साहरण ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम निशा सहारण ने बुधवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सहारण ने नेशनल हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर स्थापित पुलिस चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सहारण ने बताया की चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार सहिंता की निरन्तर मोनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान नगरपालिका इओ नीलू गुर्जर व चौकी इंचार्ज नेतराम चौधरी भी मौजूद थे ।