हनुमान भक्त मंडल द्वारा 251 कन्याओं का सामूहिक पूजन हुआ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 अक्टूबर हनुमान भक्त मंडल सुभाष नगर,आर सी व्यास, आर के कॉलोनी के संयोजक एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत ने बताया कि आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को चामुंडा माता सुभाष नगर में हनुमान भक्त मंडल द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 251कन्याओं का पूजन किया गया l
सामूहिक कन्या पूजन , आज के लगभग 250+ देवी रूपेण कन्याओं की पाद प्रक्षालन , रोली मोली कुमकुम चावल , चुनरी ओढ़ना , सामूहिक आरती , भोजन प्रसाद , भेट दी गई ।
इस कार्यक्रम में सहसंयोजक दिनेश ओझा, सुशील मेहता, भंवर दरगढ़, जगदीश शर्मा, शिवनारायण सोनी, बंसी लाल बोहरा,सूर्य प्रकाश बोहरा, बाबूलाल सेन, जय किशन मित्तल, मुरली सोडाणी,राजेंद्र जैन, कमलेश सोमानी, बलराम तोतला,सुनील जोशी, योगेश दाधीच, सुरेंद्र राठौड़, श्याम शर्मा, जितेंद्र कंवर, लीला सेन,भुवनेश्वरी कंवर गॉड,अनीता जीनगर, लाड देवी जीनगर, मंजू शर्मा, रेखा शर्मा, सुमन ओझा आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।