-
*सरदार नगर में 25 फिट ऊंचे रावण के पुतले का श्री राम ने किया दहन
*भगवान राम , लक्ष्मण,व हनुमान जी, की झांकियो के साथ श्री चारभुजानाथ बैवाण की निकली शोभायात्रा।
बनेड़ा – ✍️परमेश्वर दमामी
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण कि वध किया था रावण के बढ़ते अत्याचार और अहंकार को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया और रावण का वध करके पृथ्वी को रावण के अत्याचारों से मुक्त कराया था. असत्य पर सत्य की जीत ,अधर्म पर धर्म जीत की होने के कारण इस दिन को विजय उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसे विजय दशमी भी कहा जाता है इस दिन लंका पति रावण का पुतला बनाकर उसे आग में फुक दिया जाता है सरदार नगर में भी वीर बजरंग दल व समस्त ग्रामवासीयों द्वारा 25 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया । चारभुजानाथ मंदिर से श्रीं राम, लक्ष्मण, व हनुमान महाराज की झांकियां चारभुजानाथ बैवाण के साथ डीजे की धुमधडाके के बीच सैकड़ों की तादात में ग्रामीणजन के साथ दशहरा मैदान पहुंची वहां विधिवत पूजा अर्चना, व आरती करनें के बाद भगवान श्री राम ने धनुष उठाकर रावण का दहन किया ,पुतला दहन होते ही पूरा दशहरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंजा उठा। लोग जश्न में डूब गए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे पूरा दशहरा मैदान जगमगा उठा। रावण के साथ मे डागड़ा के नन्हे बच्चों के द्वारा बनाए गए रावण के पुतले को भी जलाया गया दशहरा पर कोई खलल न पड़े इसलिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। दशहरा मैदान में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।