भटेड़ा देवनारायण मेला 27 को 26 को भजन संध्या में बगड़ावत कलाकार बाबू खां देंगे प्रस्तुति
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा-शाहपुरा/बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में श्री देवनारायण का विशाल एक दिवसीय मेला 27अक्टुबर को भरेगा। मंदिर पुजारी राजु गुर्जर ने बताया कि श्री देवनारायण मंदिर पर शुक्रवार को मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों की और से एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गुरुवार को विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध बगड़ावत कलाकार बाबू खां एंड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां देंगें। मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों व मंदिर कमेटी की तरफ से तैयारी पुरी कर ली गई है।