मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण एवं प्रसूति नियोजन दिवस मनाया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 9 पर माह के चौथे गुरुवार पर मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण एवं प्रसूति नियोजन दिवस मनाया गया | टीकाकरण कैंप प्रभारी एएनएम वासंती टी एन ने बताया कि आज इस कैंप में आठ गर्भवती महिलाएं एवं बारह 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं गर्भवती महिलाओं के 14 प्रकार की जांच भी की गई |इसी दौरान टीकाकरण केंद्र पर डॉक्टर बुधराज रायका प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी हुरड़ा ने निरीक्षण किया| डॉक्टर रायका ने उपस्थित सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समय पर टीकाकरण कराने एवं गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया | इसके साथ ही आर सी एच रजिस्टर और आशा डायरी एवं ड्यू लिस्ट भी चेक की गई | प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने भी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के परिजनों को नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित किया | टीकाकरण कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी शीला तेली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा भाम्बी एवं सहायिका सीता तेली भी उपस्थित रही |