विधालय में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान के तहत नो बेग डे पर शनिवार को असुरक्षित स्पर्श गुड टच बेड टच के बारे में जागरूकता का दूसरा चरण आयोजित किया गयाl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने गुड टच बेड टच के बारे में बताते हुए नो गो टेल की थ्योरी अपनाने पर विशेष जोर दिया l प्रभारी कविता ने गुड टच क्या होता है और बेड टच क्या होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी l अध्यापक देवदत्त पारीक ने बेड टच के विभिन्न आयामों के बारे में बताते हुए कहा कि आप जिस पर भरोसा करते हैं उसको तुरंत इसकी जानकारी देने के बारे में बताया l साथ ही प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने नो बेग डे की गतिविधियां करवाते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी साझा कीl l इस अवसर पर अभिभावकों के साथ विद्यालय स्टाफ रेनू तिवारी, प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल सहित मौजूद थे।