महर्षि पराशर जयंती का धूमधाम से आयोजन
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद के द्वारा पारीक छात्रावास में महर्षि पाराशर जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया।
भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद के अध्यक्ष भैरूलाल जोशी ने बताया कि महर्षि पाराशर की प्रतिमा के समक्ष 11 जोड़ों के द्वारा महा अभिषेक किया गया। महा अभिषेक आचार्य विजय कृष्ण पारीक मुरलीधर एवं नवनीत पारीक, के द्वारा करवाया गया ।
अभिषेक पश्चात महर्षि पराशर की प्रतिमा के समक्ष सभी समाज के बंधुवो के द्वारा महा आरती की गई। अंत में 56 भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर छनियात ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, महामंत्री राजेंद्र सारस्वत, पारीक परिषद महामंत्री सुनील जोशी, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पोलिया, शहर अध्यक्ष शिवेंद्र पारीक, युवा महिला अध्यक्ष सीमा पारीक, सुरेश व्यास, डॉ कैलाश पारीक, राधे श्याम पारीक छापरी बालगोविन्द व्यास, लादू लाल पारीक, कृष्ण गोपाल पारीक,राजेंद्र रेहड़, प्रहलाद खजुरी. राजेंद्र मांडलगढ़, भेरुलाल जोशी होड़ा, अशोक बीगोद, अशोक भीलवाड़ा, प्रमोद जालिया गणपत पारीक, पंकज पोलिया, प्रमोद जोशी महिला युवा अध्यक्ष सीमा पारीक एवं छात्रावास के बालक आदि उपस्थित थे ।