गंगापुर में सोमिला स्कूल हॉकी टीम ने जीत के साथ रचा इतिहास गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सोमिला हॉंकी टीम ने एक बार फिर इतिहास रचा I सी बी एस ई वेस्ट जोन हॉकी क्लस्टर टूर्नामेंट जो की बड़ोदरा में आयोजित हुआ था तथा इसमें वेस्ट जोन की 12 टीमों ने भाग लिया I टूर्नामेंट में बॉयज की 12 टीमें और गर्ल्स की 8 टीमों ने खेला। बॉयज का पहला मैच बड़ोदरा पब्लिक स्कूल से रहा जिसमें सोमिला इंटरनेशनल स्कूल टीम 6- 0 से विजय रही और सेमीफाइनल के लिए चुनी गयी I सेमीफाइनल मैच में सोमिला टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम महाराणा मेवाड़ से 5- 0 से विजयी हुई और फाइनल मैच में डिवाइन पब्लिक स्कूल मेहसाना को 5-0 से हरा कर जीत की ट्रॉफी अपने नाम की I
टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोरर अवार्ड शिवराम जाट को दिया गया। ऑल इंडिया टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम अब 2 दिसंबर को भोपाल जायेगी।
स्कूल प्रशासन के साथ साथ अभिभावकों तथा अन्य विद्यार्थियों ने कोच भवानी सिंह और पूरी टीम को बधाई दी ।