गंगापुर विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के बाद गंगापुर कस्बे में निकाला पथ संचलन। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों व कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का अभिनंदन किया
गंगापुर ( दिनेश लक्षकार) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गंगापुर के प्रमुख मार्गो से संचलन निकाला गया। संचालन का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भारत माता की जय वंदे मातरम के जय घोष के साथ भव्य स्वागत किया गया ।नगर कार्यवाह मुकेश कुमार ने बताया कि पथ संचलन कस्बे के छन्यात ब्राम्हण समाज आश्रम से दोपहर 3:15 बजे प्रारंभ होकर सहाडा चौपाटी ,मुख्य बाजार, हनुमान चौक, माली मोहल्ला, कुंड चौक महावीर जीव दया संस्थान ,उखाड़ पछाड़ बालाजी, पंच तीर्थ बालाजी, सालवी मोहल्ला ,शनि महाराज मंदिर , इलाजी का चौक , नृसिंह चौक ,अग्रसेन बाजार, भूत बावजी ,शास्त्री पार्क गली नं 3, बस स्टैंड ,कोर्ट चौराहा, श्याम नगर होता हुआ पुनः छन्यात ब्राह्मण समाज के आश्रम में पहुँचा।
जहाँ विजयदशमी उत्सव मनाया शस्त्रों की पूजा की गई। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश चंद्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संगठन मैं ही शक्ति है हमें हमेशा लक्ष्य के प्रति जागरूक रहकर उसके प्रतिनिष्ठा से कार्य करना चाहिए । वंदे मातरम । जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की। केशव की जय जय माधव की जय जय के जयघोष लगाए गए। मार्ग में भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया। संचलन में
विभाग प्रचार प्रमुख विनोद कुमार गोखरू,
जिला कार्यवाह श्रवण कुमार,
सहजिला कार्यवाह बालू राम,
जिला प्रौढ़ प्रमुख ओमप्रकाश ,
खण्ड कार्यवाह उदयराम,
सहखण्ड कार्यवाह भूपेश , मुरली , विनोद पंचोली ,शोभा लाल जीनगर गुणवंत सोनी, जगदीश झवर,सुरेश सिंघवी,दिनेश लक्षकार, घनश्याम सिंह राठौड़,हेमन्त सेन ,अमित शर्मा, गोपाल दाधीच,अरविन्द चौधरी, रामेश्वरलाल छीपा, बालमुकुंद वैष्णव, सहित अनेक समाजसेवी व सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे । पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।