स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बनेड़ा में रंगोली सजाकर दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश।
Share
SHARE
स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बनेड़ा में रंगोली सजाकर दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश।
बनेड़ा (परमेश्वर दमामी)
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शाहपुरा जिले के विभिन्न ग्रामपंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बनेड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर कार्मिकों ने रंगोली सजाकर व प्रेरक स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। बनेडा के कार्यक्रम में विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा , प्रगति प्रगति प्रसार अधिकारी सुश्री सरला भाटिया सहित पंचायत समिति बनेड़ा के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।