भाविप शाखा द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौमाता की सेवा की।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी पर गौ माता को लापसी, चारा और गुड़ खिलाया गया । गौ उपचार केंद्र पर रोपित पौधों की देखभाल और गौमाता की सार संभाल की गई।
इस अवसर पर महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा सहित परिषद परिवार के
सत्यनारायण जागेटिया ,मीनाक्षी भाटिया, किशोर राजपाल, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई आदि मौजूद थे।