आसींद विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोकी ताकत, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने किया सघन जनसंपर्क।
======
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा के चुनाव मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंक दी, अपने लिए कर रहे हैं सघन जनसंपर्क। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने गुरुवार को अपना जनसंपर्क गुलाब बाबा की धूनी देव दर्शन के साथ शुरू किया व अपने निवास वार्ड गुलाब बाबा की धूनी पर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की व सभी वार्डवासीयो से इस समय साथ देने की अपील की। धूणी से आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर
जूना गुलाबपुरा पहुंचे जहां जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहाँ तेजाजी महाराज व श्री चारभुजा नाथ, हनुमान जी के दर्शन कर जनसंपर्क किया। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर का
हुरडा चौराहे पर फलों से तोला गया , हुरडा रोड आदर्श कोलोनी, कृष्णा कोलोनी, खटीक महोल्ला, सब्जी मंडी, श्री बालाजी मंदिर, सिंधी कोलोनी, मोती नगर, इन्द्रा कोलोनी, माथूर कोलोनी, प्रताप कोलोनी, शास्त्री नगर , गांधीनगर, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे इत्यादि जगह पर सघन जनसंपर्क कर समर्थन व वोट देने की अपील की। सभी जगह आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया व गुड़ व फलों से तोला गया। इस दौरान गणमान्यजन, पार्षद, पूर्व पार्षद, महिलाऐं, युवाजन मौजूद थे। वही
29 मिल चौराहे पर पानी की बोतलों से आईपीएल प्रत्याशी धनराज गुर्जर को तोला गया। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाडा ने भी गुलाबपुरा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के हाथ के निशान पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की। इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला के लिए कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों व पालिका क्षेत्र में प्रचार कर भाजपा को वोट देने की मतदाताओं से अपील की। गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमा। अब प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे।