महुआ में खाटूश्याम जन्मोत्सव मनाया।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में गुरुवार को श्री श्याम मंडल ने खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।श्याम भक्तो ने भजनों पर झूमते,थिरके नजर आए।101 किलो दूध का खीर बनाकर कर भगवान को भोग लगाया।और श्याम बाबा की महाआरती कर खीर का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर योगेश सोनी,विशाल वैष्णव,सुरेश सैनी,प्रह्लाद वैष्णव, रवि सोनी,सहित ग्रामवासी मौजूद थे।