ध्वजा अर्पण कर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग की झांकी सजाई
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 28 नवंबर
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में मगसर बुद्धि एकम मंगलवार को ध्वजा अर्पण कर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार का छप्पन भोग बद्रीलाल, शांतिलाल डाड परिवार की ओर से आयोजित किया गया, प्रातः 9 से 11बजे तक छप्पन भोग झांकी दर्शन एवं भजन गंगा का मंदिर परिसर में आयोजन हुआ पूरे निज मंदिर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया, भजन गंगा का आयोजन सुनील एंड पार्टी मान्डल की ओर से चारभुजा नाथ के भजनों की राग बिखेरी,प्रातः11 बजे मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों की उपस्थिति में ध्वजा अर्पण कर महा आरती की गई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर दीपक कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, यश,देवांग, अक्षत डाड एवं रामनारायण बाहेती, भरत लड्ढा, महेश जगेटिया उपस्थित थे