जिला अभिभाषक संस्था द्वारा
दीपावली स्नेह मिलन न्यायालय परिसर में मनाया
गया।।
भीलवाड़ा
स्नेह मिलन समारोह में अधिवक्ताओं एवं
न्यायिक अधिकारीगणों ने भाग लिया ओर एक दुसरे
को दिपावली के पर्व की बधाई दी। इस दौरान
अधिवक्ता स्व. सुभाष देव डांगी के नाम पर
अभिभाषक कक्ष का नामकरण किया गया। उक्त
अभिभाषक कक्ष के नवीनीकरण में सहयोग
अधिवक्ता रवि डांगी ने दिया। जिला अभिभाषक
संस्था के बहुउद्देशीय हॉल का नवीनीकरण किया
जाकर इसका लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश
रामपाल शर्मा, पुस्तकालय सचिव सरिता स्वर्णकार सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कचोलिया द्वारा सभी को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये मंगलकामना की।
भीलवाड़ा अजय शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में सुरेश चन्द्र श्रीमाली, भगवती लाल मून्दड़ा, रवि डांगी अध्यक्ष राजेन्द्र कचोलिया, उपाध्यक्ष गोपाल सोनी सह सचिव विजय कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष विकास लोमस, रेवेन्यु महासचिव