विद्यार्थियों ने कंचन इंडिया लिमिटेड औद्योगिक संस्थान में भ्रमण किया गया ।
रायला मुकेश चौधरी
रायला कालियास में व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास के व्यावसायिक शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के कक्षा 9 व10 के विद्यार्थियों ने कंचन इंडिया लिमिटेड औद्योगिक संस्थान में भ्रमण किया गया संस्थान के उच्च अधिकारी बी एस कुशवा जी के आदेश अनुसार सुपरवाइजर व टेक्नीशियन के द्वारा दो यूनिट की विजिट करवाई गई जिसमें रुई से धागा बनने का पूरा प्रोसेस बताया गया और सीएनजी मशीनों द्वारा किस प्रकार कार्य होता है उसका भी बच्चों को अवलोकन कराया गया इस संपूर्ण औद्योगिक भ्रमण के लिए विद्यालय स्तर से व्यावसायिक प्रशिक्षक श्याम सुंदर साहू तथा महिला शिक्षिका में प्रियंका शर्मा मौजूद रहे ।