राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को
जिले में राजीनामें हेतु बनाई 20 बैंचें
भीलवाड़ा 08 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 09 दिसम्बर शनिवार को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के सिविल, फौजदारी प्रकरणों के अलावा राजस्व मामलों को भी राजीनामें के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। जिले में चिन्हित प्रकरणों के राजीनामें हेतु जिले में 20 बैच बनाई गई हैं जिसमें न्यायिक अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी एवं अनुभवी अधिवक्ता सदस्य द्वारा पक्षकारों में समझाईस कर प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा ।
प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमो को निस्तारण ऑनलाइन के साथ साथ ऑॅफलाइन भी किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि मुकदमा पूर्व में रखी गई बैंक, बिजली, पानी व अन्य संस्था के प्रकरणों में मूल राशि से भी कम व ब्याज माफ कर मामलो का हाथों हाथ फैसला किया जाएगा ।
प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। राजीनामा किसी पर थोपा नहीं जाता है बल्कि दोनों पक्षों की स्वेच्छिक सहमति होने पर ही आदेश पारित किया जाता है। पक्षकारान अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे धन व समय की बचत हो सके।