बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
रायला मुकेश चौधरी
रायला बैरा गांव में कोरटेवा एग्रीसाइंस पायनियर बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें पायनियर बीज कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी गौरव सिंह चौधरी ने किसानों को पायनियर मक्का पी3302 की खूबियों के बारे में किसानों को बताया एवं मक्का की पैदावार कैसे बढ़ाई जाए उसके बारे में जानकारी दी ।
गोविंद सिंह राठौड़ एवम् कृष्णा गुर्जर ने पायनियर मक्का पी 3302 की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी एवं पायनियर हाइब्रिड सरसों के उन्नत किस्म के बारे में जानकारी दी ।
वहां पर उपस्थित किसानों के पी 3302 में अच्छी पैदावार आने पर पुरस्कार एव सम्मान पत्र वितरण किए गए ।
इस अवसर पर डीलर सावर कुमावत,जमना कुमावत, लक्ष्मण कुमावत एवम् गांव के किसान गिरधारी शर्मा, देवीलाल, घिसू सिंह, दशरथ सिंह, जगनाथ शर्मा, भंवर शर्मा, रामेश्वर कुमार के साथ आसपास गांव के अनेक किसान उपस्थित रहे उपस्थित रहें