पर्यावरण,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश राव सोनियाणा (गंगापुर) से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या (976किलोमीटर) पैदल जा रहे
शाहपुरा में सामाजिक संगठनों ने श्रीराम मन्दिर में किया भव्य स्वागत
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
श्रीराम मन्दिर से धरती देवरा तक शोभायात्रा निकाल जहाजपुर के लिए किया प्रस्थान
श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या के मन्दिर मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम की श्रृंखला में सोनियाणा गंगापुर निवासी पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश राव सोनियाणा गंगापुर से अयोध्या तक ( 976 किलोमीटर ) पैदल यात्रा पर जा रहे है 15 दिसम्बर से यात्रा शुरू हुई पदयात्रा से 17 दिसम्बर शाम शाहपुरा पँहुचे जिसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं व धर्मप्रेमियों ने श्रीराम मंदिर के महंत सीताराम बाबा जी के नेतृत्व में स्वागत व अभिनन्दन किया…तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं द्वारा भजन -कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया… पदयात्री राजेश राव ने बताया कि 500वर्ष के संघर्ष के बाद सनातनी सरकार के प्रयासों से अब श्रीराम मन्दिर बनकर तैयार हो रहा है 22 जनवरी के महोत्सव में हर सनातन धर्मप्रेमी को इस शुभावसर पर अपने-अपने सामर्थ्य से भाग लेना चाहिए…
आज सुबह 8 बजे श्री राम मन्दिर से ठाकुरबाबा की बगीची होते हुए धरती देवता शिव मन्दिर तक ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत-शोभायात्रा पर निकाली व देवाधिदेव महादेव जी के दर्शन कर पदयात्री राजेश राव जहाजपुर के लिए रवाना हुए…सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह भाटी ने किया…कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के कैलास धाकड़, लोकेन्द्र शर्मा,पार्षद दुर्गा लाल कहार,जयकिशन घूसर,रामेश्वर लाल धाकड़,कहार नवयुवक मण्डल अध्यक्ष राजू लाल कहार, वरिष्ट नागरिक मंच के पूर्व प्रधानाचार्य निर्मल वर्मा, कैलास चन्द्र रेगर, प्रियव्रत वैष्णव,सत्यनारायण तेली,नागेन्द्र सिंह चौहान,आशीष लक्षकार,राजेश कहार, हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान के प्रताप सिंह राणावत,विनोद कहार,परमेश्वर कहार सहित अनेक धर्मप्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता सक्रियता के साथ उपस्थित थे