श्री गाँधी विद्यालय की छात्रा चाहत यादव राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल टीम में खेलकर लौटने पर किया स्वागत।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गाँधी उच्च माध्यमिक की छात्रा खिलाड़ी चाहत यादव का 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, जिसमें भाग लेकर लौटने पर स्वागत अभिनंदन किया गया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर राबाउप्रावि सिंहासन (सीकर ) में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान टीम ने लीग तक का सफर तय किया था । खेल प्रभारी भँवरलाल सामरिया ने बताया कि छात्रा खिलाड़ी चाहत यादव राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता भुवनेश्वर ( उड़ीसा) में आयोजित हुई,जिसमें भाग लिया लेकर लौटी, छात्रा खिलाड़ी का साफा व माला और एक खेल किट देकर सम्मान किया । इस दौरान गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर प्रसाद लड्ढा व स्टॉफ सदस्य हेमा देवी जाट,सरिता शर्मा, सरोज शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा,कविता दाधीच, विधि मेठानी, सुमन शर्मा, माया खारोल, पायल गर्ग,लाल साहब सिंह,अरविंद लड्ढा,सूर्य प्रकाश गर्ग, राकेश शर्मा , कुलदीप वर्मा , मुकेश सेन,अरविंद कुमार व्यास ,सुनील धाकड़, आदि मौजूद थे।