*रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव*
*घर-घर बांटे जारहे अक्षत, चित्र व पत्रक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा-
शाहपुरा मर्यादा पुरषोत्तम
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त शनिवार को श्री ठाकुर बाबा बस्ती में अक्षत,चित्र एवं पत्रक वितरण राम भक्तो द्वारा किए गए
घर घर वितरण कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजन हनुमान धाकड़,नगर संघ चालक कन्हैया लाल वर्मा घुमंतू के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, विश्व हिंदू परिषद के सह जिलामंत्री कैलाश धाकड़, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजन हनुमान धाकड़रमेश धाकड़, जीतू,शिवराज कहार, जय किशन,रामस्वरूप,मुकेश भील अनेक राम भक्त उपस्थित थे।