*किसान की लाखों रुपए की जमीन पर केसीसी कराने की आड़ में बिकाऊ नामा लिखवा लेने का एक मामला सामने आया है।*
किसान ने आरोप लगाया है कि केसीसी कराने के नाम पर उसका फोटो खिंचवा अंगूठा निशानी करवाई गई। बाद में पता लगा कि जमीन ही बिक गई है।
मालोला निवासी भूरा उर्फ भंवरलाल दरोगा ने पुलिस अधीक्षक को दिए एक पत्र में लिखा है कि उसकी मालोला में .5880 हैक्टेयर भूमि है। पिछले दिनों इस भूमि पर केसीसी कराने के लिए उसके घर पर नारायण गाडरी और कैलाश माली आये। दोनों ने उसे झांसे में लिया और कार में बिठाकर पंजीयन कार्यालय ले गये। इस कार्यालय को दोनों केसीसी करने वाले साहब का ठिकाना बताया और वहां अन्दर ले जाकर मेरे और मेरे पुत्रों के फोटो खिंचवा लिये और अंगूठा निशानी करवा ली।कुछ दिन बाद गांव वालों से पता चला कि उनकी जमीन बिक गई है। इस संबंध में उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दी जिसमें इन दोनों आरोपियों के अलावा चिराग पुत्र राजेन्द्र जैन निवासी 125 मनोहर कुंज सीताराम जी की बावडी को भी आरोपी बनाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई