*शाहपुरा में 3 दिवसीय व्रतोद्यापन महोत्सव*
*चारित्र शुद्धि विधान मंडल का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ*
*श्रीजी भगवान की निकली शोभायात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा-
शाहपुरा के दिगम्बर जैन भवन में त्रिदिवसीय व्रतोद्यापन महोत्सव श्रावक निर्मला गदिया द्वारा 1हजार 2 सौ 34 उपवास पूर्ण करलेने पर यह महोत्सव मनाया जा रहा है।
भगवान श्रीजी की शोभायात्रा के साथ रविवार को त्रिदिवसीय चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान का भी इस मौके पर शुभारंभ समारोह स्थल पर किये गए झंडारोहण के साथ हुआ।
*शोभायात्रा निकाली:-* कालाभाटा जैन मंदिर से भगवान श्रीजी की शोभायात्रा गाजेबाजो के साथ निकाली गई। शोभायात्रा बालाजी छतरी, सदरबाजार, बारहट म्यूजियम गली, नयाबाजार होती हुई समारोह स्थल जैन पंचायत भवन पहुंची। शोभायात्रा मार्ग को पताकों, रंगबिरंगी फररियों व तोरण द्वार से सजाया गया। शोभायात्रा का श्रधालुओं ने जगह जगह स्वागत किया, मार्ग में कई श्रावक, श्राविकाओं ने भगवान की पूजा कर आरती उतारी। इस यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
नरेंद्र कुमार, राजेंद्र गदिया परिवार की ओर से आयोजित इस समारोह स्थल पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के सम्मुख
चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान की स्थापना की गई।
*दिनभर हुए पाठ व अनुष्ठान:-* तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रावक श्राविकाओं द्वारा विधानमंडल के पाठ हुए।