*शाहपुरा में एक शाम प्रभु के नाम भजन संध्या आयोजित*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
अयोध्या में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार देर रात त्रिमूर्ति चौराहे पर श्री राम सेना परिवार द्वारा एक शाम श्री राम के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भीलवाड़ा के गायक कलाकार राघव दाधीच वह कोटा के लकी राव ने श्री राम के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया भजन संध्या की शुरुआत श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा ने श्री राम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित की आयोजित समिति के संयोजक निखिल जीनगर की अगवाई में गायक कलाकारों व अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर क्षेत्र के कार सेवको का अभिनंदन भी किया गया इस दौरान नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर लाल धाकड़ किन्नर मेघा बाई आदि मौजूद रहे संयोजक निखिल जीनगर ने बताया कि राम सेना परिवार के सदस्य प्रवीण सोनी,शुभम काबरा, सूरज जांगिड़, अमित जैन ,ईश्वर खटीक, गौतम चंदेल, निक्कू सोनगरा, ऋषभ सोनी ,हर्ष चंदेल, कृष्णा सोनी , पीयूष अग्रवाल, सुमित सोनी,सक्षम पोरवाल, आदित्य पोरवाल, हरीश जीनगर,वैभव सेन, अंकित सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे