‘‘ *आओ मिलकर अलख जगाएँ, शतप्रतिशत मतदान कराएँ’’ – डाॅ. मीणा*
बारहठ राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
शाहपुरा- 25 जनवरी ,परमेश्वर दमामी
। श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘आओ मिलकर अलख जगाएँ, शतप्रतिशत मतदान कराएँ’’ ऐसे नारो के द्वारा विद्यार्थियों को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया और बताया कि लोकतान्त्रिक देश में जनप्रतिनिधियों के चयन हेतु मतदान की महती उपादेयता है। प्रत्येक वयस्क मतदाता को मतदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेकर अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने बताया कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुडवाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। महाविद्यालय विद्यार्थी मतदाता दिवस पर यह संकल्प लें कि आगामी चुनाव में निष्पक्ष रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चौधरी, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. तोरन सिंह, प्रो. अतुल कुमार जोशी, प्रो. नेहा जैन उपस्थित रहे।