नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं को पीएम मोदी ने दिया खास संदेश
विकसित भारत में अपना योगदान देने के लिए युवा अपने वोट का महत्व समझे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी का नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में ज़िलाअध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में हुआ जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यकर्म को वर्चुअल के माध्यम से संबोधित किया नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं को पीएम मोदी ने विशेष संदेश दिया जिसमे युवा को अपने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि देश को अच्छा बनाने के लिये युवा आगे आये लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत भाजपा द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिनकी कड़ी में हाल ही में मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने वाले नए मतदाताओं के लिए विशेष सम्मेलनो का भीलवाड़ा जिले में आयोजित करते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज़िले की सभी विधानसभा में हज़ारो नवमतदाता ने मोदी को सुना और भाजपा के साथ जुड़कर विकसीत भारत में अपना योगदान देने की बात कही इस मोके पर ज़िला महामंत्री भगवती लाल शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष बाबू लाल आचार्य , नव मतदाता अभियान के लोकसभा संयोजक भरत सिंह परासोली,भरत सिंह राठौड़ , रोनक हिंगड़, छोटू सिंह गुवारडी ,युवराज सिंह जसपाल भाटी राहुल जाट सहित कई नवमतदाता उपस्थिति रहे
*भाजपा युवा मोर्चा का नमो नव मतदाता सम्मेलन*
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन युवा नवमतदाता साथियों के साथ पुनीत कॉलेज में सुना।
इस अवसर पर भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा श्री कल्पेश चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राघव कोठारी, विकास व्यास, संयोजक आशीष अग्रवाल, सहसंयोजक जय बांगड एवं कॉलेज स्टाफ सहित सैकड़ो युवा नवमतदाता उपस्थित रहे..