दिवंगत पाटनी के नेत्रों से होगी दो नेत्रहीनों की दुनिया रोशन।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी
दिवंगत सुशील पाटनी के नेत्रों से होगी दो नेत्रहीनों की दुनिया रोशन। सुशील पाटनी के आकस्मिक निधन पर जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर की प्रेरणा से नेत्रदान संपादित किया गया।
जैन सोशल ग्रुप विजयनगर और आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान अजमेर के तत्वाधान में अनिल , सुनील , संजय के भ्राता अनुराग पाटनी के पिता श्री सुशील पाटनी( जैन ट्रांसपोर्ट वाले) के देहसवान की सूचना मिलने पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा परिजनों की सहमति से व जैन सोशल ग्रुप के सदस्य संजय कासलीवाल की प्रेरणा से मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा डॉ भरत शर्मा के नेतृत्व में नेत्र उत्सर्जित किए गए । दोनों कॉर्निया सुरक्षित दान में लिए गए। डॉक्टर भरत शर्मा, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष राजेश बाफना, सचिव अरविंद रांका, संजय कासलीवाल , संजय बज एवं पाटनी परिवार के परिजन मौजूद थे।