बनेड़ा में श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत 8 रु में .भरपेट भोजन दिया जा रहा है।
बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
श्री अन्नपूर्णा योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सामाजिक कल्याण योजना है। योजना की जानकारी देते हुए राजीविका मिशन क्लस्टर बनेड़ा के ब्लॉक अधिकारी धर्मीचंद खटीक ने बताया की , इस योजना के तहत बनेड़ा पॉवर हाउस के पास बस स्टैण्ड पर स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई घर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन सुबह शाम पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन की कीमत केवल ₹8 प्रति प्लेट है। योजना के तहत, भोजन में 300 ग्राम चपाती,100ग्राम सब्जी, 100 ग्राम दाल , 100 ग्राम चावल, व स्वादानुसार अचार शामिल होता है। भोजन को स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां उपलब्ध करवाई गई है । इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड लेकर योजना के अंतर्गत निश्चित की गई श्री अन्नपूर्णा रसोई पर जाना होगा। वहा आधार कार्ड व ड्राईविंग लाईसेंस लेकर योजना का लाभ ले सकते हैं। श्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अभी बनेड़ा में जरुरतमंदों को लाभ मिल रहा है । वहीं क्षैत्र के सभी जरुरतमंद मजदूर, गरीब परिवार जनो को भी भी इस योजना का लाभ अधिकाधिक रुप में लेना चाहिए ।