राजकीय रेगर महोल्ला विधालय में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेगर मोहल्ला हुरडा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारी समिति अध्यक्ष गजराज जाट, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई,भाजपा ब्लॉक महामंत्री ओमप्रकाश दायमा, भाजपा युवा मंत्री हुक्मीचंद जाट, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,कृष्णा चौधरी,सी एस आर प्रतिनिधि जसराज रेगर रहे।भामाशाह भंवरलाल वैष्णव, अध्यापक रविंद्र सिंह,अनीता मीणा एवं रमेश चंद्र शर्मा बीएसएनल प्रतिनिधि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पी ई ई ओ नंदकिशोर शर्मा ने की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शीला मौर्य एवं विद्या पुरोहित द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गजराज जाट ने विदा लेने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। नंदकिशोर शर्मा ने सभी बच्चों को अनुशासित रहते हुए स्वध्ययन पर जोर देने हेतु कहा। पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई,ओमप्रकाश दायमा एवं हुकमी चंद जाट ने विद्यालय विकास करवाने हेतु आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने विदाई समारोह कार्यक्रम मे भामाशाहों को प्रेरित किया तो तुरंत ही अध्यापक रविंद्र सिंह एवं अनीता मीणा ने स्थानीय विद्यालय को एक टेबल,तीन कुर्सी तीन पंखे एवं ₹2100 नगद विद्यालय को भेंट किया। कार्यक्रम में भामाशाह भंवरलाल वैष्णव ने दो माह पूर्व विद्यालय में आधुनिक शौचालय निर्माण कर विद्यालय को भेंट किया था उनका भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नियमित उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका विद्या पुरोहित ने किया एवं प्रधानाध्यापिका शीला मौर्य ने आभार व्यक्त किया।