स्काउट गाइड प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस को शहर में रैली निकाली गई।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरड़ा गुलाबपुरा के तत्वाधान में आयोजित तृतीय सोपान प्रशिक्षण कैंप के द्वितीय दिवस पर झंडारोहण प्रधान अनिल चौधरी के द्वारा किया गया।सत्येंद्र गर्ग ने सभी स्काउट गाइड को अपने जीवन में अच्छे संस्कार धारण करके श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया। प्रधान अनिल चौधरी ने बताया कि विभिन्न सोपानों का प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की योग्यता एवं सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देने हेतु कहा।शिविर संचालक एवं सचिव राजेंद्र जायसवाल ने दूसरे दिन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी प्रशिक्षकों को समयबद्ध तरीके से संपादित करने के दिशा निर्देश दिए। गिर्राज वैष्णव ने बेंडेज के द्वारा प्राथमिक उपचार व स्ट्रेचर द्वारा मरीजों को लाने व ले जाने का तरीकों व रस्सी की गांठे लगाने का तरीका बताया।नोरतमल ने तृतीय सोपान की गांठे और खोज के चिन्ह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुनीता मिश्रा ने मैपिंग व कंपास के बारे में स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया। अध्यापक पवन शर्मा व शारीरिक शिक्षिका निरजा स्वामी ने स्काउट गाइड को प्रेरणादायक विचारों से अभिप्रेरित किया। स्काउट गाइड की रैली को प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग व प्रधान अनिल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट गाइड की रैली गुलाबपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए नारे बोलते हुए निकाली गई। रैली के अंतर्गत उपखण्ड कार्यालय के बाहर उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण के द्वारा स्काउट गाइड रैली को सलामी देकर स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अध्यापक रामगोपाल गुर्जर एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग व प्रधान अनिल चौधरी ने देवनारायण परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान अध्यापक पवन शर्मा, रणजीत सिंह,रामगोपाल गुर्जर, सुरेंद्र सैनी, किरण चौधरी,निरजा स्वामी,बबीता चौधरी, जमनालाल, रितिका खारोल, योगिता शर्मा, स्मिता कोठारी,विद्या पुरोहित,मनभर वैष्णव सहित 275 स्काउट गाइड मौजूद थे।