*रंग तेरस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा सदर बाजार स्थित श्री गोविन्द देव जी के मंदिर में फागोत्सव की श्रंखला के क्रम में आज रंग तेरस कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी महाराज का सुन्दर श्रृंगार किया गया। भक्त मंडल एवं राधे रानी सखी मंडल की भक्तमति सखियों ने फाग के भजनो की मीठी मनुहार एवं नृत्य से ठाकुर जी संग गुलाबी पंखुड़ियोके साथ फागोत्सव का आनंद लिया। पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भक्त वर राधे श्याम झंवर द्वारका प्रसाद मूंदडा अनिल डोडिया सूर्य प्रकाश झंवर कृष्ण गोपाल पवन कुमार झंवर राजेन्द्र मूंदडा सत्य नारायण मूंदडा कान्हा शर्मा नंद लाल सोनी एवं भक्ति मती रंजना डोडिया आशा निर्मला सुनीता पुष्पा मूंदडा सावित्री झंवर भंवरी देवी झंवर शिमला देवी आदि भक्ति गण मौजूद थे विमला डोडिया और अन्य मातृशक्ति उपस्थित थे।,,,फागोत्सव का समापन अमावस्या सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।