रक्त एवम कैंसर जांच शिविर 7 अप्रैल को भीलवाड़ा मे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 6 अप्रैल भीलवाड़ा में प्रति माह लगने वाले कैंसर कैंसर केयर कैंप के साथ थैलेसीमिया रोग से पीड़ित लोगों के लिए भी थैलेसीमिया समिति के सहयोग से सिविल आयोजित किया जाने लगा है इसमें महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर प्रियंका सोनी भी अपनी सेवाएं देगी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैंसर केयर फाउंडेशन के पीएम बैसवाल ने बताया कि वरिष्ठ रक्त एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा द्वारा विगत 18 वर्षों से भीलवाड़ा में कैंप आयोजित किया जा रहे हैं
कैंसर केयर संस्था के कैलाश सोनी ने बताया की इन कैंपों मे लगभग 1500 से ज्यादा मरीजों को राहत प्रदान हुई एवं 120 रक्त कैंसर के पीड़ित लोगों को विशेष सहायता प्रदान की गई साथ ही विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है भीलवाड़ा के अधिकतम लोगों को कैंसर की जानकारी हो ऐसा प्रयास कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है ताकि वह इस रोग से जागरूक हो सके एवं समय पर इसका बचाव भी कर सके कैंसर केयर फाउंडेशन का इस कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य है पहले जांच तुरंत पहचान एवं रोग से निदान इसी पीड़ित मानवता के साथ कैंसर केयर फाउंडेशन अपना कार्य कर रही है इस संस्था में डॉक्टर पी एम बैसवाल बलराज आचार्य डॉक्टर नरेश पोरवाल डॉक्टर ललित मोहन शर्मा जेके बागोर दिया बनवारी लाल मुरारका जैसे अनेक समाज से भी लोग जुड़े हुए हैं
रक्त एवं कैंसर जांच शिविर
डॉ ललित मोहन शर्मा
( वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर)
दिनांक 07.04.2024 रविवार
प्रातः 10.00 से 1.30
स्थान केपी टावर
निवेदक : भीलवाड़ा कैंसर केयर फाउंडेशन
उपरोक्त शिविर में स्तन कैंसर संबंधी मैमोग्राफी सुविधा निशुल्क रहेगी