*छीपा समाज का होली स्नेह मिलन सम्पन्न*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 07 अप्रेल । श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा एवं जिला हितकारीणी संस्थान भीलवाड़ा का 24 वां संयुक्त होली स्नेह मिलन समारोह प्रान्तीय युवा अध्यक्ष मोनू ( नीरज ) अंछारा के मुख्य आतिथ्य तथा मदनलाल अंछारा अध्यक्ष मेवाड़ महासभा एवं जिला हितकारीणी संस्थान अध्यक्ष सुरेश गंगवाल की संयुक्त अध्यक्षता में नामदेव समाज भवन आजादनगर भीलवाड़ा पर सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सन्त शिरोमणी नामदेव जी महाराज के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल जाजपुरा, युवा महासभा महामंत्री सतीश सरावगी , हितकारणी महामंत्री श्याम सुन्दर धनोपिया, महिला मण्डल अध्यक्ष सुमित्रा जाजपुरा, महामंत्री विमला चिचोदिया, समाजसेवी रामविलास नागर , नारायण नरबान, आर के धूमस अतिथि रहे। इस अवसर पर बालक – बालिकाओं तथा महिलाओं की कुर्सी रेस ,आशु भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को संस्थान की और से मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया साथ ही समाज के भामाशाहों को माला ऊपरणा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ समाज बंधु , महिला एवं युवा कार्यकारिणी सदस्य, मेवाड़ महासभा , हितकारीणी एवं बचत समितियों की कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित रहें। भजन गायिका ललिता राठी द्वारा दी गयी होली गीतों की शानदार प्रस्तुति पर उपस्थित समाज बंधु एवं महिलाएं खूब झूमे। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक संस्थान अध्यक्ष मदनलाल अंछारा एवं सुरेश गंगवाल द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन दिनेश जेठानिया ने किया।