जन समस्या का समाधान हुआ
राजस्थान जन मंच की मुहिम रंग लाई साबुन मार्ग चौराहे से काशीपुरी रोड पर हो रहे जानलेवा खड्डे पर हुआ पेचवर्क आम जन को राहत मिली
जन समस्या को लेकर मौके पर बुलाया ठेकेदार को
राजस्थानी जनमंच द्वारा रामधाम के सामने दोनो अंडर ब्रिज पर हो रहे जानलेवा खड्डो को लेकर विधायक कोठारी को अवगत कराया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 अप्रैल राजस्थानी जनमंच द्वारा आम जन की जवलंत समस्या रामधाम के सामने बने दोनो अंडरब्रिज पर बड़े बड़े जानलेवा खड्डे हो रहे थे इस कारण वरिष्ठजन महिलाएं युवतियां युवा वर्ग हादसे का शिकार हो चुके थे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था इसको लेकर राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में रामधाम के सामने बने अंडर ब्रिज पर कुछ दिन पूर्व प्रदर्शन किया गया और राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा आमजन को हो रही भयंकर समस्या को लेकर भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी को अवगत कराया था कोठारी के निर्देश पर आज विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शंकर गुर्जर आज रामधाम के सामने अंडरब्रिज पर मौके पर पहुंचे ओर ठेकेदार को भी हाथो हाथ मौके पर बुलाकर तुरंत डामर पेचवर्क का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि साबुन मार्ग चोराहे के पास बने अंडर ब्रिज को चार पहिया वाहन आने-जाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था अनुसार प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व बंद कर दिया गया था इस कारण रामधाम अंडर ब्रिज पर ट्रैफिक यातायात चार पहिया वाहन का दबाव ओर अधिक बढ़ गया था इसको लेकर राजस्थानी जनमंच का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी को इस गंभीर जन समस्या से अवगत कराया तो विधायक कोठारी ने अधिकारियों को तुरंत जानलेवा खड्डे की जन समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे ओर साबुन मार्ग चौराहे से लेकर काशीपुरी 100 फीट रोड पूरी सड़क पर डामर पेचवर्क का कार्य आज पूर्ण हो चुका है आम जन को बहुत बड़ी राहत मिली है