एसएसटी टीम की कार्रवाई-पांच लाख रूपए किए जब्त
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 10 अप्रेल 2024। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम), निरमा बिश्नोई ने बताया कि आज दिनांक 10 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की एसएसटी टीम द्वारा पांच लाख की नगदी जब्त की गई। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस थाना शाहपुरा के बाहर स्थित एसएसटी चैक पोस्ट पर एसएसटी प्रभारी श्री द्वारका प्रसाद जोशी एवं उनकी टीम द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इस दौरान शाहपुरा से भीलवाडा की ओर जा रही वाहन संख्या RJ 06 CE 3588 की तलाशी ली गई, वाहन मालिक शिवराज सुथार निवासी कादीसहना, शाहपुरा के पास पांच लाख की राशि पाई गई। संतोषप्रद जवाब न देने के कारण निर्वाचन विभाग से सुनील सुखववाल व संजय कुमार मीणा मौके पर पहुंचे एवं जब्ती की कार्रवाई पूर्ण करवाई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा बिश्नाई ने बताया कि जब्त की गई राशि निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कोष कार्यालय शाहपुरा में जमा करा दी गई है। संबंधित व्यक्ति को यह भी जानकारी दी गई कि भीलवाडा स्थित जिला शिकायत समिति के समक्ष उचित साक्ष्य प्रस्तुत कर सात दिवस के भीतर राशि प्राप्त कर सकता है।