सिंधी समाज ने जयपुर में हुई मोहन लाल की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति एवं नवयुवक मंडल द्वारा जयपुर में सिंधी समाज के मोहनलाल की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौपा गया।
ज्ञापन में परिवार को न्याय एवं परिवार जनों को आर्थिक सहायता हेतु मांग की गई । ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व सब्जी विक्रेता मोहनलाल की पुलिसकर्मी के पुत्र क्षितिज शर्मा द्वारा नशे में निर्मम हत्या की गई थी। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजे की मांग की थी।
उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि सुमित शर्मा को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की गई है, उससे पूर्व जुलूस के रूप में न्याय नहीं तो वोट नहीं और मोहनलाल के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाकर सिंधी समाज के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी, सचिन किशोर राजपाल, संरक्षक जीवत राम मेठानी, सुगन चंद्र जैसवानी, सतीश पेशवानी, चेतन भुरानी, घनश्याम जेठवानी , नंदलाल तीर्थवानी,हरीश राजा,मूलचंद छतवानी, देवन दास छतवानी ,गोविंद चांदवानी, कन्हैया लाल तीर्थवानी,नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र किशनानी, सुनील मेठानी,मुकेश तीर्थवानी,राज जैसवानी, नरेश छतवानी,मूलचंद बुलानी, जितेंद्र मूलवानी,गुलशन मैठानी , भरत चांदवानी, मुकेश मैठानी,रोहित जेठवानी, वैभव मैठानी आदि के साथ सिंधी समाज के सदस्य मौजूद थे।
सिंधी समाज ने जयपुर में हुई मोहन लाल की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
Leave a comment
Leave a comment