गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश हेतु रंगोली बनाई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता संदेश दिया। विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 200 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। विद्यालय में रंगोली बनाकर मतदान करने की अपील की गई।विद्यार्थी ने शपथ दिलाई गई कि अपने माता-पिता को मतदान केंद्र बूथ तक अवश्य ले जाए। और शत- प्रतिशत मतदान करावें
स्काउट मास्टर लाल साहब सिंह व सहायक स्काउट मास्टर अक्षय दाधीच ने मतदाता जागरूकता के लिए संदेश बताया कि 26 अप्रैल लोकतंत्र का महापर्व है, इस महापर्व पर शत- प्रतिशत मतदान अवश्य करें मतदाता जागरूकता एप्प्स के बारे में भी उन्होंने लोगों को जानकारी दीं।
विद्यालय के खेल मैदान में रंगोली बनवाई इसमें उत्सव प्रभारी मोनिका आसोपा, लाल साहब सिंह,कविता दाधीच,सरोज शर्मा, हेमा देवी जाट, सरिता शर्मा,राकेश जैन, कविता दाधीच,सूर्यप्रकाश गर्ग,विधि मेठानी, आरती शर्मा,जितेन्द्र आँचलिया,राकेश शर्मा,मुकेश सेन, अरविंद व्यास आदि के निर्देशन में रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश हेतु रंगोली बनाई।
Leave a comment
Leave a comment