श्री मद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर की कुबेर कॉलोनो मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह मे संत अमृत रामजी महाराज ने कथा में श्री कृष्ण जन्म की कथा के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैय्या लाल कि…….ज़ब ज़ब संसार मे असामाजिक लोग असुर लोग कि संख्या बढ जाती हैं तब तब धर्म को नुकसान होता हैं ऐसे मे फिर से संसार मे धर्म कि स्थापना के लिए भगवान युग युग मे शरीर धारण कर असुरो का संहार कर धर्म कि स्थापना का काम करते हैं, उन्होंने कहा भगवान कंस को मारने नहीं आतें भक्तों के प्रेम के कारण आतें हैं। भगवान् श्री महावीर की जयंती पर उन्होंने कहा कि अन्तर मन के शत्रु का वध करने के कारण वे महावीर कहलाये, सत्य अहिंसा अपरिगृह त्याग महावीर स्वामी के मुख्य आदर्श थे ।
श्री मद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment